सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य करें पूरा: डीडीसी

0

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य करें पूरा: डीडीसी

डीजे न्यूज, धनबाद: उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस वित्तीय वर्ष में इसके शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करें।

उन्होंने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) विद्यालय के प्राचार्य से मिलकर योजना के लिए आवेदन प्राप्त करें और उसे ऑनलाइन प्रोसेस कराए। इसके बाद लाभुकों के खाते में योजना की राशि भेजना सुनिश्चित करें। आवेदन ऑनलाइन प्रोसेस करने के लिए एक माह के लिए प्रखंड से कंप्यूटर ऑपरेटर की सुविधा प्रदान की जाएगी। समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया।  उन्होंने परियोजना में कार्यरत पदाधिकारी, कर्मचारी और मैनपावर की उपलब्धता एवं आवश्यकता, स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्यरत सेविका एवं सहायिका एवं रिक्ति की विवरणी, पूरक पोषाहार योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल व शौचालय की स्थिति, पोषण ट्रेकर डैशबोर्ड की समीक्षा की। बैठक में  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर के अलावा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *