अन्य के नाम पर दाखिल खारिज कर देने की शिकायत
अन्य के नाम पर दाखिल खारिज कर देने की शिकायत
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें सुनी। इसमें मैथन से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनके पिताजी ने मैथन के मेढ़ा में वर्ष 1967 में जमीन खरीदी थी। पिताजी की मृत्यु के बाद उन्होंने वर्ष 2013 में अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज का आवेदन दिया। लेकिन जमीन का दाखिल खारिज उनके नाम के बजाय किसी अन्य के नाम पर कर दिया गया। अब दूसरा पक्ष जबरन उनकी रैयती जमीन बेच रहा है।
मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने एग्यारकुंड अंचल अधिकारी को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने ऑटो एवं ई-रिक्शा का रूट निर्धारण करने, ऑटो के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल चिह्नित करने, झरिया लक्ष्मीनियां मोड़ से चार नंबर तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का आवेदन दिया। जनता दरबार में कलियासोल से आए एक व्यक्ति ने उनकी रैयती जमीन बलपूर्वक हड़पने, पुटकी से आए व्यक्ति ने बीसीसीएल द्वारा जमीन के बदले नियोजन नहीं देने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद मौजूद थे।