गुनगुन ज्वेलर्स के मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत

0
IMG-20220612-WA0049

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद के गुनगुन ज्वेलर्स के मालिक पिंटू कुमार के खिलाफ लोयाबाद थाने में पहली लिखित शिकायत पड़ी है।लोयाबाद के विध्यांचल सिंह ने गुनगुन ज्वेलर्स के मालिक पिंटू कुमार पर एक लाख दस हजार रुपये लेकर भागने का आरोप लगाया है।बताया जाता है कि गुनगुन ज्वेलर्स लोयाबाद के विभन्न ग्राहकों का करीब 25 लाख रुपये से अधिक लेकर चंपत हो गया।छ्ह मई से पिंटू का ज्वेलरी दुकान में ताला लटक रहा है।बहुतों ने पैसे लेकर भागने के बारे में कहा है। लेकिन किसी ने पुलिस को लिखित शिकायत नही की । पुलिस चेम्बर के आग्रह पर पिंटू के पता लगाने की कोशिश कर रही थी।पुलिस उंसके मोबाइल और आधार कार्ड के जरिये उसतक पंहुचने की बात कर रहे थे।विध्यांचल सिंह ने शिकायत में कहा कि एक लाख दस हजार नकद और मोबाइल एप के जरिये भी दिया गया है। पत्नी की जेवरात बनाने के लिए रकम दिया गया था।छ्ह मई को पिंटू से उनकी बात भी हुई,उसने वादा किया कि आकर सामान बना देंगे,लेकिन फिर मोबाइल बंद आने लगा। पिंटू के गायब होने से ग्रहको के धड़कनें तेज है।करीब एक महीने बाद भी पिंटू का कोई सुराग नही है।ग्रहाक परेशान है।किसी ने शादी का ऑर्डर दिया था,तो किसी ने पत्नी के ज्वेलरी बनाने के रकम पिंटू के पास जमा किया था ।दबी जुबान लोग यह भी कहते हैं कि पिंटू ने बहुतों से सूद पर भी रुपये उठा रखा था।

पिंटू की चालाकी में फंस गए :

लोगो की माने तो पिंटू बहुत शातिर था।ग्रहको को फंसाने में माहिर था।जब कोई ग्रहाक गुस्से में आकर सामान या रकम वापिस की मांग करता था तो पिंटू बड़ी ठंडे मिजाज से उसे हैंडल करता था।पहले उसे प्यार बैठता था,कुर्सी देकर कोल्डड्रिंक ऑफर करता था,अपने लुभावने बातों से पिंटू सूदखोर या ग्रहको को मनाने में कामयाब होजाता था।
मालूम हो कि गुनगुन ग्राहकों का लाखो रुपये का चुना लगाकर चंपत हो गया है।करीब 40 दिनों से उसके दुकान पर ताला लटका हुआ है। ग्राहकों का सोना लेकर वह फरार है। गुनगुन ज्वेलर्स दुकान बन्द रहने से मामले का खुलासा हुआ है।ग्राहक अपने को लूट जाने की चर्चा कर रहे हैं। अधिकतर वैसे लोग है जिनके घरों में शादी है और उसी मकसद से जेवरात बनने के लिए पुराने जेवर और नकदी पिंटू को दिया था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *