पेंशन एवं ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं करने की शिकायत
पेंशन एवं ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं करने की शिकायत
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया। एक सेवानिवृत व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की डुमरा मोड़ ब्रांच को वर्ष 2017 में पुनरीक्षित पेंशन एवं पुनरीक्षित ग्रेच्युटी की मूल प्रति भुगतान के लिए भेजी गई थी। इसके बहुत दिनों के बाद बैंक ने उक्त दोनों प्राधिकार पत्र खोने की सूचना दी। प्राधिकार पत्र की द्वितीय प्रति निर्गत कराने के लिए बैंक से उपरोक्त दोनों के खोने के संबंध में जानकारी मांगी गई। परंतु बैंक द्वारा न तो कागजात खोने का प्रतिवेदन भेजा जा रहा है और न ही पुनरीक्षित पेंशन एवं ग्रेच्युटी का भुगतान किया जा रहा है। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने स्टेट बैंक आफ इंडिया के चीफ मैनेजर से फोन पर बात कर शीघ्र ही कागजात उपलब्ध कराने और पीड़ित व्यक्ति की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण करने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, बेड़ा नियामतपुर से सुवरियां तक के कम गुणवत्ता वाली सड़क निर्माण की जांच कराने, जबरन जमीन हड़प लेने, दबंगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा कर रास्ता बंद कर देने, बारंबार दाखिल खारिज आवेदन रद कर देने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उपायुक्त में सभी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।
जनता दरबार में निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे।