कष्टहरण महादेव मंदिर में 17 से शिव शक्ति महायज्ञ, तैयारी में जुटी कमेटी

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : देवरी प्रखंड के ग्राम मानिकबाद में देवी चौक स्थित श्री कष्टहरण महादेव मंदिर प्रांगण में 17 अप्रैल से आयोजित होने वाले शिव-शक्ति महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों के साथ यज्ञ समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन सहित शिव-परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ के भव्य आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर हर वर्ष महावीर बजरंगबली का ध्वजारोहण, महावीरी अखाड़ा का आयोजन एवं हनुमान जी के भव्य ध्वज का नगर परिभ्रमण कष्टहरण महादेव के मंदिर से ही प्रारम्भ किया जाता है। देवप्रेरणा से प्रेरित होकर पंडित भगवान उपाध्याय ने भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर का निर्माण सभी ग्रामवासी के सहयोग से यथासम्भव संसाधनों द्वारा किया था। पुनः कुछ दिन पहले इस मंदिर का सौंदर्यीकरण सभी लोगों नें मिलकर करवाया। अभी वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में मंदिर में धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान तथा दैनिक पूजन,आराधना के समय में सभी लोग शांति एवं आराम से पूजन, भजन कर सकें इसलिए पं. भगवान उपाध्याय के सुपुत्र डॉ विनोद कुमार उपाध्याय ने अपने सभी भाइयों, पूरे परिवार एवं सम्पूर्ण उपाध्याय परिवार तथा समस्त ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का विस्तारीकरण करते हुए मंदिर में शिखरयुक्त गुम्बज बनाते हुए उसी स्थान पर मंदिर का नवनिर्माण करवाया। नवनिर्माण सहित मंदिर परिसर में शिव-परिवार की स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शिव-शक्ति महायज्ञ का आयोजन करने के लिए बैठक आहूत की गई। इसमें मंदिर के सौंदर्यीकरण, यज्ञ के भव्य आयोजन, राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं का प्रवचन आयोजन एवं आगन्तुक भक्तों के लिए भंडारा के लिए विचार-विमर्श किया गया एवं यज्ञ के सफल आयोजन हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी। बैठक में पवन उपाध्याय, प्रवेश उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, किशोर उपाध्याय, विजय उपाध्याय, अजय उपाध्याय,रविंद्र उपाध्याय, बमशंकर उपाध्याय,रंजीत उपाध्याय, मिथिलेश उपाध्याय, राजेश उपाध्याय,रुपेश उपाध्याय,भागीरथ राय, काशीनाथ प्रसाद,लालजीत चौधरी,ब्रह्मदेव सिंह, सिकंदर सिंह, मुखिया महेश वर्मा, डाकपाल बहादुर साव, नकुल साव, अनिल सिंह, बासदेव बरनवाल, केदार बरनवाल, मनोज बरनवाल, अजीत बरनवाल, संदीप सिंह, मोती साव, भूना यादव, गुलटेनी राम, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव, वार्ड पार्षद गंदौरी वर्मा, अनिष कुमार सिन्हा, किशोर लाल,अमित राय, उदय, बबलू, आनंद, चंदन,अंशुमान, कन्हैयालाल, शंकर, प्रद्युम्न संदीप, त्रिपुरारी,विकास, निशित, सुमन, शशि वर्मा आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *