आयुक्त ने टुंडी समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का लिया जायजा

0
IMG-20240911-WA0126

आयुक्त ने टुंडी समेत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का लिया जायजा

दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर दिया जोर 

डीजे न्यूज, धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा बुधवार को धनबाद पहुंचीं। उन्हें परिसदन भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने धनबाद विधानसभा, सिंदरी विधानसभा, निरसा विधानसभा एवं टुंडी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा आम चुनाव, 2024 के दृष्टिगत दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं एवं इस हेतु की जानी वाली गतिविधियों यथा इनके निबंधन, मतदान दिवस पर परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों की संरचना, मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वालंटियर की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने धनबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 60, 61, 62, 165, 298 एवं 300 का भ्रमण किया। वहीं सिंदरी के बूथ संख्या 119,120,121,142,143 का भ्रमण किया। इसके अलावा निरसा विधानसभा के बूथ संख्या 59,60,61,62 का भ्रमण किया। साथ ही टुंडी के बूथ संख्या 36,38,39 का भी भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ एवं एईआरओ को उक्त बूथों पर सुविधायें यथा सुलभ शौचालय, पेयजल, चिकित्सा किट आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम उदय रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा समेत संबंधित एआरओ एवं एईआरओ मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *