राजस्व बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें: आयुक्त

0
IMG-20241210-WA0050

राजस्व बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें: आयुक्त

डीजे न्यूज धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के आयुक्त  पवन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला आंतरिक संसाधन समिति तथा जिला टास्क फोर्स की समीक्षा की। उन्होंने खनन, कमर्शियल टैक्सेस, निबंधन, परिवहन, वन विभाग, मत्स्य विभाग तथा नगर निगम सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने सभी विभागों को शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने तथा राजस्व बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए।

== खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने खनिज संपदा के अवैध कारोबार पर त्वरित कार्रवाई करने तथा विभिन्न कोलियरी में कोयले के भंडारण का औचक वॉल्यूमैट्रिक जांच करने के निर्देश दिए। ==एक्साइज विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने अवैध शराब निर्माता पर कड़ी कार्रवाई करने तथा लाइसेंसी बार में औचक जांच करने के निर्देश दिए।

==कमर्शियल टैक्सेस की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने डिफॉल्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा मोबाइल चेकिंग कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया।

==समीक्षा बैठक के बाद आयुक्त ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक कर विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उप विकास आयुक्त सादात अनवर से विभिन्न परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी परियोजनाओं का कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

==बैठक में निदेशक डीआरडीए  राजीव रंजन, अपर समाहर्ता  विनोद कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा सहित सभी अंचल अधिकारी व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *