समाजसेवी संध्या मिश्रा और रौनक़ अजीज की सराहनीय पहल
समाजसेवी संध्या मिश्रा और रौनक़ अजीज की सराहनीय पहल
प्रत्येक दिन वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धों को मिलेगा सुबह का नाश्ता
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाजसेवी संध्या मिश्रा और जमुआ प्रखंड के युवा समाजसेवी रौनक अजीज ने एक सराहनीय पहल करते हुए स्नहेदीप वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धों के लिए प्रतिदिन चाय-नाश्ते की व्यवस्था का जिम्मा उठाया है। मंगलवार को जीतिया पर्व के अवसर पर संध्या मिश्रा और रौनक अजीज ने वृद्धा आश्रम जाकर वहां रह रहे वृद्धों का हालचाल लिया और उन्हें नाश्ता कराया।
संध्या मिश्रा ने कहा कि उन्हें जरूरतमंदों की सेवा करके आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होंने बताया कि कई वृद्ध ऐसे हैं जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। कई बड़े समाजसेवी सिर्फ घोषणा करते हैं। संध्या ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि वे इस तरह के जरूरतमंदों की सेवा निरंतर करती रहें। अब प्रतिदिन वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धों को नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान वृद्धों ने संध्या और रौनक अजीज को आशीर्वाद दिया और उनकी इस पहल की सराहना की। वृद्धों ने कहा कि भगवान उन्हें इस लायक बनाए कि वे जरूरतमंदों की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें।