सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति, नृत्य एवं ड्रामा बहुत ही रोचक प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक संजय सिंह ने कहा कि 2022 आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में संपूर्ण देश में बहुत हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता हुई है। यह हर एक भारतीय के लिए गौरवान्वित होने का पल है। संस्थान के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि यह अवसर हमारे क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करने का है। इसके कारण हमारे देश की छवि अब विश्व पटल पर सुदृढ़ और सशक्त हुई है। इस अवसर पर सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के उपनिदेशक आकाश परमहंस, आतिश परमहंस , पब्लिक स्कूल की प्राचार्या विभा सिंह उप प्राचार्य मौसमी भद्रा आदि का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। इस मौके पर सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर मौजूद थे। सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *