दो कारों के बीच भिडंत, बाल बाल बचे सवार
धनबाद : गुरुवार संध्या साढ़े चार बजे अचानक आई तेज आंधी और जोरदार बारिश के बीच गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क पर भोजुडीह बैरियर के पास एक बैनर उड़कर कार के विंड शील्ड पर आ गिरा जिससे गिरिडीह की ओर से आ रही JH 10 BY 1308 रिनॉल्ट कार अनियंत्रित हो कर सामने से धनबाद की ओर से आ रही JH10AP1376 स्विफ्ट डिजायर से टकरा कर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। संयोग वश कोई कार सवार घायल नहीं हुआ, सभी बाल बाल बच गए।घटना की सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवायी में जुट गईं है।