कोलियरी प्रबंधन ने अवैध उत्खनन स्थल की कराई भराठी

0
IMG-20220416-WA0044

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : शनिवार को लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन ने लोयाबाद तीन नंबर काली मंदिर तालाब के पास अवैध उत्खनन स्थल की भराठी कराई। इस स्थान से जेसीबी से कोयले का उत्खनन कर टपाया जा रहा था। कोयला तस्करों द्वारा कितना कोयला यहां से निकाला गया इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उक्त स्थान की भराठी कराने के लिए कोलियरी प्रबंधन द्वारा दो दो हाइवा व पेलोडर लगाया गया था।लोयाबाद में कोयले की एसी लूट मची हुई है कि बीसीसीएल प्रबंधन के अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने का प्रयास नाकाम साबित हो रहा है।या यूं कहें कि सीआईएसएफ और पुलिस की शिथिलता के कारण कोयले की तस्करी रुक नहीं रही है ।लोयाबाद तीन नंबर काली मंदिर के अलावा कनकनी कोलियरी , कनकनी सात नंबर , मदनाडिह व सेंद्रा आदि क्षेत्रों में कोयले की तस्करी चरम पर है। इन जगहों पर दिन के उजाले में भी कोयला जमा कर और बोरियों भर कर रखा हुआ देखा जा सकता है। बांसजोडा कोलियरी साइडिंग से कोयला दिन के उजाले में टपाया जाता है जबकि वहां पर सीआईएसएफ का पहरा रहता है। पुलिस की भी नजर कोयला तस्करों पर नहीं पड रही है।

पुलिस की मौजूदगी में अवैध उत्खनन स्थल की भराठी

कोलियरी प्रबंधन द्वारा अवैध उत्खनन स्थल की भराठी पुलिस की मौजूदगी में कराई। कोलियरी अधिकारीयों को भय था कि कहीं भराठी कराने के लिए गए कोल अधिकारियों पर कोयला तस्करों के गुर्गे हमला नहीं बोल दे। कोलियरी अधिकारी दिन के 10 बजे भराठी करने के लिए दो हाइवा एक पेलोडर और पुलिस को अपने साथ ले कर मौके पर पहुंची थी। कोलियरी प्रबंधन द्वारा उक्त स्थान पर यह दुसरी बार भराठी कराई गई है। 16 मार्च को कोयला तस्करों द्वारा इसी स्थान से जेसीबी से अवैध उत्खनन कर ट्रक पर कोयला लोड कर टपाया जा रहा था कि ट्रक गुल्ला टुट गया था। सीआईएसएफ ने तीस टन कोयला सहित ट्रक जब्त कर पुलिस को सौंप दिया था।

 

‘क्षेत्र में कोयले की हो रही तस्करी की जानकारी
नहीं है। अगर कोई कोयले की तस्करी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
विकास कुमार यादव
थानेदार

“कोयले की तस्करी रुक नहीं रही है। वे लोग काफी परेशान है। इस बार अवैध खनन स्थल की भराठी बढियां से कराई गई है ताकि अब कोयला तस्करों द्वारा यहां से कोयले का अवैध उत्खनन नहीं कर सके।”
वी के झा
पीओ लोयाबाद कोलियरी

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *