बाल विवाह रोकना सामूहिक जिम्मेवारी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के भंडारी पंचायत में जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें बाल विवाह , बाल व्यापार , कुपोषण, एनीमिया, डायन प्रथा तथा घरेलू हिंसा आदि विषयों पर SHG Group की महिलाओं , आंगनबाड़ी सुपरवाइजर , सेविका/सहायिका, सहिया तथा गांव की महिला एवं किशोरियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बाल विवाह तथा ठगी विवाह से होने वाले दुष्परिणाम पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह से बच्चियों का विकास रुक जाता है तथा कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही शोषण का खतरा बना रहता है l उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेवारी है।
बाल संरक्षण पदाधिकारी श्यामा प्रसाद ने कहा कि बाल विवाह एवं ठगी विवाह से बच्चियों की मानसिक और शारीरिक तौर पर गहरा असर होता है l अतः इसे रोकना अति आवश्यक है l बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता अभियान जिला समाज कल्याण एवं बाल संरक्षण इकाई के साथ अभिव्यक्ति फाउंडेशन के द्वारा बच्चियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
यूनिसेफ से अरविंद ने जिले में कुपोषण के शिकार बच्चों को नजदीकी सेंटर में नामांकित कराते हुए बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी।
एनीमिया उन्मूलन अभियान के तहत समाज कल्याण द्वारा महिलाओं का हिमोग्लोबिन जांच कराया गया तथा आयरन की गोली का वितरण किया गया।
संरक्षण पदाधिकारी ने घरेलू हिंसा से बचाव एवं सहायता के बारे में लोगों से अवगत हुए 181 टोल फ्री नंबर सूचना देने का सुझाव दिया ताकि वन स्टप सेंटर के द्वारा बेहतर सहायता प्रदान किया जा सके।
अभिव्यक्ति फाउंडेशन व जागो फाउंडेशन द्वारा बाल विवाह ,बाल व्यापार, घरेलू हिंसा पर कानूनी जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुए मुसीबत में 24 घंटे टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना देने की बात कही l
कार्यक्रम में मुखिया , एनजीओ प्रतिनिधि , चाइल्ड लाइन के सदस्यों तथा गांव के सभी लोगों की उपस्थिति रही।