टुंडी अंचल के प्रधान लिपिक दीपक लाल को सेवानिवृत पर सहकर्मियों ने दी भव्य विदाई
टुंडी अंचल के प्रधान लिपिक दीपक लाल को सेवानिवृत पर सहकर्मियों ने दी भव्य विदाई
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी अंचल के प्रधान लिपिक दीपक लाल के सेवानिवृति के अवसर पर सोमवार शाम लगभग 6 बजे अंचल तथा प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मी के नियुक्ति पत्र में ही उसकी सेवानिवृति तिथि लिखी रहती है। एक सरकारी कर्मी अपने घर, समाज और सगे संबंधियों से ज्यादा कार्यालय में सहकर्मियों के साथ अपना समय बिताता है। हर कर्मी को चाहिए कि अपने सहकर्मी को सम्मानपूर्वक विदाई दे ताकि कभी वह किसी काम के लिए आए तो उसे गर्व हो।
साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को यह दायित्व होना चाहिए कि कोई भी सेवानिवृत्त कर्मी कार्यालय में अपने किसी काम से आए तो प्राथमिकता के आधार पर सम्मानपूर्वक उसका काम कर दें।
वहीं, टुंडी के अंचलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद ने कहा कि उनके साथ काम करने का बहुत कम समय मिला, पर कार्यालय को जब भी उनका सहयोग चाहिए होगा, तो हम उनके अनुभव का लाभ लेते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रभारी अंचल निरीक्षक इजहार खान, राजस्व उप निरीक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, इजराइल अंसारी, रामकृष्ण कुमार, अंकित मंडल, मैनेजर सोरेन, महेश मुर्मू, अजित किस्कू, शाहजाद अंसारी आदि उपस्थित थे।