गर्मी से बेहोश हुए कोलकर्मी व ठेकाकर्मी

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत वेस्ट मोदीडीह उत्खनन परियोजना मे गुरूवार को कार्य के दौरान कोलकर्मी उमेश कुमार यादव (फोरमैन) व एक ठेका मजदूर बेहोश होकर गिर गया। सहकर्मियों ने दोनों को स्थानीय कोलियरी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद भेज दिया। सहयोगी कर्मियों के मुताबिक परोयोजना परिसर में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। पानी की व्यवस्था की मांग करने के बावजूद परिणाम सामने नहीं आया। तपती धूप और गर्मी की वजह से दोनों बेहोश हुए हैं।  क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने कहा कि पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कोलियरी प्रबंधन को आदेश दिया गया है। शीघ्र पानी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि इस तरह की घटना दुबारा नहीं हो।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *