डयूटी से लौट रहे कोलकर्मी की मौत, शव के साथ कोलवाशरी गेट किया जाम

0

डयूटी से लौट रहे कोलकर्मी की मौत, शव के साथ कोलवाशरी गेट किया जाम

राकोमयू नेता वैभव सिन्हा ने प्रबंधन से वार्ता कर आश्रित को नियोजन देने पर सहमित बनाई

डीजे न्यूज, धनबाद : मुनीडीह कोल वाशरी में कार्यरत शंभू नाथ तिवारी बुधवार को शिफ्ट के बाद डयूटी से घर जाने के दौरान गिर कर चोटिल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुनकर वहां के ग्रामीणों एवं मजदूरों ने कोलवाशरी के प्रवेश द्वार पर शव रखकर जाम कर दिया। इधर सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस के नेता व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूरी यूनियन के संयुक्त महामंत्री बैभव सिन्हा वहां पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस देते हुए सांत्वना दी। उन्होंने दुर्घटना में मृत शंभू नाथ तिवारी के परिजनों को मुआवजा एवं नियोजन देने को लेकर मुनीडीह कोल वाशरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर विपिन कुमार से सकारात्मक वार्ता की। वार्ता में प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के शव के अंतिम संस्कार के लिए 75 हजार रुपए तथा परिवार के एक सदस्य को यथाशीघ्र नियमानुसार नियोजन देने संबंधित सहमति बनी। वार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन वेस्ट झरिया एरिया के अध्यक्ष पीएन तिवारी, धनबाद प्रखंड बीस-सूत्री के अध्यक्ष जितेश सिंह, गोपीनाथडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रखाल दास, राजेंद्र सिंह, विद्यापति पांडे सहित कई नेता गण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *