तेतुलमारी में कोलकर्मी की मौत, छोटे पुत्र को मिला प्रोविजनल नियोजन
तेतुलमारी में कोलकर्मी की मौत, छोटे पुत्र को मिला प्रोविजनल नियोजन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : तेतुलमारी कोलियरी के पीएसटी दो नंबर खदान में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी एनुल अंसारी 58 (वर्ष) की तबीयत पांच दिनों पूर्व खराब हो गई थी। उनका इलाज दुर्गापुर में चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो ग ई। वह टंडेल के पद पर कार्यरत था। रविवार को परिजन शव लेकर तेतुलमारी पहुंचे और संयुक्त मोर्चा समर्थकों के साथ कोलियरी में शव रख प्रदर्शन किया। परिजन मुआवजा व नियोजन की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो वहां पहुंचे। करीब दो घंटा के बाद एपीएम चंदन श्रीवास्तव एवं पीओ पंकज कुमार ने विधायक मथुरा के साथ कोलियरी कार्यालय में वार्ता की। वार्ता में मृतक के छोटे पुत्र अशरफ अंसारी को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमती बनी।
इसके बाद परिजन शव लेकर दाह संस्कार करने के लिए पुटकी ग ए। मालूम हो कि गुरुवार को तेतुलमारी के पीएसटी दो नंबर में कार्य के दौरान एनुल की तबीयत बिगड़ ग ई थी। इलाज के लिए उसे केंद्रीय अस्पताल धनबाद फिर अशर्फी अस्पताल ले जाया गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक के तीन पुत्री व तीन पुत्र हैं। मृतक का पैतृक गांव गिरिडीह जिले के बगोदर थाना के घंघरी गांव है। वार्ता मे विधायक मथुरा के अलावा जिप सदस्य मो इसराफिल, शत्रुघ्न महतो, मो आजाद, नागेन्द्र वर्मा, रामप्रीत यादव, गोपाल सिंह, छोटू सिंह, शकील अहमद, संजीव कुमार यादव, शहजादा हुसैन, अशोक साव, भीम महतो, हरिद्वार चौहान, कुंदन रजक, तारापद पासवान, विजय मिस्त्री, शंकर नोनिया, बिपिन राय, जितेन्द्र चौहान, लखन यादव, सरफूद्दीन अंसारी, मो शरीफ, शमशेर आलम, प्रशांत नियोगी, संतोष गोस्वामी, फनी महतो, संजय कुमार, सदेश चौहान, रमेश सिंह, पंचू सिंह, दिवाकर सिंह, वीरेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे।