जोगता में ट्रक की चपेट में आने से कोलकर्मी की मौत
जोगता में ट्रक की चपेट में आने से कोलकर्मी की मौत
डीजे न्यूज, सिजुआ,धनबाद : जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ के समीप शनिवार रात ट्रक की चपेट में आए बीसीसीएलकर्मी मनसा बाउरी (50 वर्ष) की इलाज के दौरान धनबाद सेंट्रल अस्पताल में मौत हो गी। मृतक मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत थे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर परिजनों के साथ विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता शव लेकर मोदीडीह कोलियरी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में कोलियरी प्रबंधन के साथ यूनियन प्रतिनिधि व मृतक के परिजनों की वार्ता हुई। वार्ता में मृतक के पुत्र गोविंद बाउरी को प्रोविजनल नियोजन देने तथा आवश्यक कागजात जमा करने के बाद कंपनी के नियमानुसार हर सुविधा देने पर सहमति बनी। साथ ही एक माह के अंदर सभी संबंधित कागजात क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करने को कहा गया। वार्ता के बाद परिजन शव लेकर अपने घर चले गए। वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी संजय नंदा, प्रबंधक दशरथ सिंह, तारा सिंह, मुकेश कुमार व यूनियन प्रतिनिधियो में मो शरीफ, विजय यादव, नीरज गुप्ता, साजन महतो, कैलाश महतो आदि मौजूद थे।