झामुमो नेता मुरारी चौधरी समेत 21 लोगों पर कोयला चोरी की प्राथमिकी
डीजे न्यूज, धनबाद : झामुमो नेता मुरारी चौधरी, प्रमोद सिंह, अंजीम सिंह समेत 21 लोगों पर बरवाअड्डा थाना में मंगलवार को कोयला चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई है। खनन विभाग के निरीक्षक राहुल कुमार की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज हुई है। मुरारी चौधरी दिवंगत झामुमो नेता दुर्योधन चौधरी का पुत्र है। वह बड़ा जमुआ पंचायत समिति के सदस्य भी हैं।
उपायुक्त के निर्देश पर राहुल कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को बरवाअड्डा के बड़ा जमुआ पंचायत में कंचन टाकीज के समीप चल रहे कोयला डिपो पर छापेमारी की थी। यहां से 1180 टन अवैध कोयला जब्त किया है। इसमें से 1120 टन कोयला डिपो के अंदर और लगभग 60 टन कोयला वहां खड़े ट्रकों में मिला।
आरोपित बनाया गया प्रमोद सिंह सबलपुर एवं अंजीम सिंह भूली निवासी है। जब्त नौ ट्रकों के मालिक व चालकों पर भी मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में खनन निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि खनन विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि इस डिपो में बड़े पैमाने में कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा है।
इसी आधार पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान मची भगदड़
खनन विभाग की टीम व बरवाअड्डा पुलिस जब छापेमारी करने के लिए पहुंची तो कोयला डिपो का मुख्य द्वार बंद था। पुलिस जबरन गेट खुलवा कर डिपो में घुसी। अंदर पहुंचते ही देखा, तीन दर्जन से अधिक लोग वहां मौजूद थे। खनन विभाग की टीम व पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग वहां से भाग निकले। ट्रक चालक भी वहां से फरार हो गए। खनन निरीक्षक राहुल कुमार के अनुसार जिस जमीन पर डिपो चल रहा था, वह जमीन दुर्योधन चौधरी के पुत्र मुरारी चौधरी की है। कहा जा रहा है कि मुरारी ने डिपो अंजीम सिंह को एग्रीमेंट पर दिया है। डिपो को मुख्य रूप से प्रमोद सिंह चला रहा था।