फर्जी कागजात पर कोयला तस्करी का खुलासा, कोयला लदा ट्रक जब्त
फर्जी कागजात पर कोयला तस्करी का खुलासा, कोयला लदा ट्रक जब्त
डीजे न्यूज,गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर अवैध कोयला कारोबार की रोकधाम को ले सोमवार को एसडीपीओ डुमरी सुमीत कुमार ने वाहन जाँच अभियान चलाया। एसडीपीओ ने निमियाघाट व डुमरी थाना के सहयोग से कुलगो टॉल प्लाजा के पास वाहन जाँच अभियान चलाया। इसी दौरान फर्जी कागजात के साथ एक ट्रक कोयला को भी पकड़ा गया। एसडीपीओ ने बताया कि टॉल प्लाजा के पास ट्रक संख्या जेएच 10 बीएन 2720 को रोक कर जांच की गई तो चालक ने कोयला से संबंधित कागजात दिखाया।
जिसकी जांच खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय से कराई गई। जांच में कागजात फर्जी होने की बात बताई गई। जिसके बाद फर्जी कागजात सहित कोयला समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया। इधर खान निरीक्षक के आवेदन पर ट्रक संख्या जेएच 10 बीएन 2720 के चालक, मालिक व अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गयी है। जाँच अभियान में एसडीपीओ डुमरी सुमित कुमार के साथ निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, थाना प्रभारी डुमरी प्रिनन, सअनि परमेश्वर टोप्पो समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।