ट्रक का गुल्ला टूटने से कोयला तस्करी का पर्दाफाश

0
IMG_16032022_190002_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज, लोयाबाद, (धनबाद) : लोयाबाद पुलिस ने बुधवार की सुबह छह बजे लोयाबाद तीन नंबर काली मंदिर तालाब के समीप से करीब 25 टन अवैध कोयला सहित ट्रक को जब्त किया। 15 टन कोयला ट्रक पर लोड था तथा दस टन कोयला झाड़ी में जमा कर के रखा हुआ था।जब्त कोयले को बांसजोड़ा कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया गया है। पुलिस को यह कामयाबी कोयला लदा ट्रक के गुल्ला टूट जाने के कारण मिली।ट्रक अभी भी फंसा हुआ है। चालक व खलासी भागने में कामयाब रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस, सीआईएसएफ के जवान व कोलियरी अधिकारी पहुंचे थे।
कोयला तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन कर कोयला टपाया जा रहा था। लोयाबाद कोलियरी प्रबंधक पी के मंडल की लिखित शिकायत पर कांड अंकित कर लिया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेसीवी मशीन के जरिये खनन कर कोयला निकाला गया था।
ट्रक का गुल्ला नहीं टूटता तो लोगों को कोयले की तस्करी का पता नहीं चलता।
______________________________

ट्रक का गुल्ला टूट जाने से तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया। कहा जा रहा है कि तस्कर और उसकी पूरी टीम ने ट्रक को निकालने में पूरी रात काफी जद्दोजहद किया। ट्रक नही निकल सकी तो चालक और खलासी सहित सभी तस्कर के गुर्गे फरार हो गए ।

कोलियरी प्रबंधन ने अवैध उत्खनन स्थल का कराया डोजरिंग :
लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन ने तस्करों द्वारा की गई खनन स्थल का डोजरिंग कराया। कहा जा रहा है कि कोयला उत्खनन का एक नया मुहाना बना दिया गया था।यदि पकड़ा नहीं जाता तो और कोयला निकाला जाता। सुबह जब मामले का खुलासा हुआ तो गांव के लोग वहां कोयला चुनने भी पहुंच गए थे ।
________________________________
कोयला सहित ट्रक जब्त किया गया है। कोयले को बांसजोडा कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया गया है ।ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच में जिनकी

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *