कतरास के धर्माबांध में कोयला तस्करों व ग्रामीणों में भिड़ंत, छह राउंड फायरिंग, पांच जख्मी
कतरास के धर्माबांध में कोयला तस्करों व ग्रामीणों में भिड़ंत, छह राउंड फायरिंग, पांच जख्मी
आक्रोशित ग्रामीणों ने धर्माबांध ओपी का किया घेराव
तरुण कांति घोष, कतरास, धनबाद : बाघमारा पुलिस अनुमंडल के धर्माबांध ओपी अंर्तगत तेतुलिया चार नंबर में शनिवार रात तथा रविवार दोपहर को जमकर बवाल मचा। दोनों ही घटनाओं में आरोप अवैध कोयला कारोबारी व उसके गुर्गों पर लगा है। पहली घटना में उस रास्ते से गुजर रहे तेतुलिया बस्ती के राधेश्याम महतो तथा दीपक महतो के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। लाठी-डंडे के प्रहार से दोनों जख्मी हो गए। दोनों बाइक से आम बागान जा रहे थे। पुलिस ने दोनों जख्मी को उपचार के लिए कतरास के निचितपुर क्लीनिक भेजा, जहां चिकित्सक ने दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया। इलाज के बाद चिकित्सक ने जख्मी राधेश्याम को रविवार को अस्पताल से घर भेज दिया। इधर इस घटना के विरोध में तेतुलिया पंचायत के मुखिया से भेंट कर वापस लौट रहे ग्रामीणों पर फिर से हमला हो गया। असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। भीड़ को तीतर बीतर करने व भय का माहौल पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग करने की बात सामने आ रही है। इस हमला में भावेश महतो, संजय महतो, देवेंद्र महतो जख्मी हो गए। इन दोनों घटनाओं से आक्रोशित धर्माबांध, तेतुलिया, बाढ़ूबुटु सहित आसपास के ग्रामीण गोलबंद हो गए और धर्माबांध ओपी का घेराव कर दिया। वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कतरास, मधुबन, महुदा, सोनारडीह सहित कई थाने की पुलिस पहुंची। ग्रामीण ओपी गेट को जाम कर वहीं धरना पर बैठ गए।