कोयला सचिव आज बांसजोड़ा आएंगे, परियोजना के विस्तारीकरण की अड़चनें करेंगे दूर

0
IMG-20221217-WA0001

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : सिजुआ क्षेत्रीय और सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी प्रबंधन कोल सचिव अमृत लाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों की स्वागत की तैयारियों में जोर-शोर जुटा हुआ है। परियोजना के व्यू प्वाइंट को बेहतर बनाया जा रहा है ताकि परियोजना का जायजा लेने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। अधिकारियों को बैठने के लिए दो अलग-अलग खुबसूरत पंडाल का निर्माण कराया जा रहा जा रहा है। उधर से गुजरे हाइ टेंशन तार के नीचे जालियां लगाई जा रही हैं। चारों तरफ साफ सफाइ की जा रही है। इन कार्यों को पूरा करने में विभागीय ठिकेदार एवं डेकोरेटर के मजदूर युद्धस्तर पर लगे हुए हैं। तमाम कामों की निगरानी प्रभारी जीएम अवधेश कुमार स्वंय कर रहे हैं। मौके पर एजीएम वी महतो, जीएम के तकनीकी सचिव वी के झा, एरिया इंजिनियर एन के मिश्रा, बांसजोडा पीओ ए के झा, निचितपुर पीओ संजय कुमार सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी विनोद सिन्हा, राम राज राजभर, रोविन्स कुमार, महेश कुमार आदि अधिकारी डटे हुए हैं। सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी उत्खनन परियोजना के विस्तारीकरण के मामले को कोयला मंत्रालय ने काफी गंभीरता से लिया है। परियोजना के विस्तार करने में आ रही अड़चनों को कोल सचिव खुद रुबरु होंगे। रैयतों और विस्थापितों से भी मिलेंगे। अड़चनें कैसे दूर होंगी बीसीसीएल अधिकारीयों और स्थानीय नेताओं से जानेंगे। मालूम हो कि कोल सचिव के आने से पहले गुरुवार को सीएमडी समीरन दत्ता भी बांसजोड़ा कोलियरी का दौरा कर परियोजना के विस्तारीकरण में आ रही दिक्कतों को जाना था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम मंसूरी और राजकुमार महतो से भी उन्होंने बात की थी। नेताओं ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया था कि यहां के लोग को बेलगडिया बस्ती नहीं जाने का मुख्य कारण रोजगार है। लोग किसी न किसी रोजगार से जुड़े हुए हैं और अपने स्वजनों का भरण-पोषण कर रहे हैं। इन लोगों को यही कहीं आसपास में बसाया जाए तथा रैयतों का जो मामला है उसे भी हल किया जाए तभी इस परियोजना का विस्तार संभव है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *