विस्थापितों के दर्द से रूबरू हुए कोल सचिव, बांसजोड़ा परियोजना का होगा विस्तार

0
IMG-20221218-WA0002

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : कोल सचिव अमृत लाल मीणा बांसजोड़ा कोलियरी पहुंचे। उन्होंने उत्खनन परियोजना का जायजा लिया। परियोजना में लगी आग को करीब से देखा व नक्शे का अवलोकन किया। परियोजना के विस्तारीकरण करने में आ रही अड़चनों को समझने के लिए कोल अधिकारियों, रैयतों, विस्थापितों के साथ कांग्रेस नेताओं से सीधा संवाद किया। इस परियोजना में करीब 62,5 लाख टन कोयले का भंडारण है। जब तक विस्थापितों और रैयतों का समाधान नहीं किया जाता है तब तक परियोजना का विस्तार संभव नहीं है। स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें बताया कि परियोजना में आग लगी हुई है तथा इसके किनारे किनारे बड़ी आबादी बसी हुई है। आग यदि अंदर अंदर फैल जाती है तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मौके पर कोल सचिव ने पत्रकारों से कहा कि कोयले का उत्पादन हर हाल किया जाएगा। परियोजना विस्तार में आ रही अड़चनों को उन्होंने समझा है। अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका समाधान शीघ्र निकाला जाएगा।

 

भूली या तेतुलमारी में बसाया जाए :असलम मंसूरी।

कोल सचिव रैयतों, विस्थापितों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को समझे। रैयतों और विस्थापितों ने अपनी अपनी बातें उनके सामने रखी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम मंसूरी एवं राजकुमार महतो ने कोल सचिव को बताया कि लोग यहां पर साठ से सत्तर सालों से रह रहे हैं। लोग यहां से हटने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन वे लोग बेलगडिया नहीं जाएंगे। उन्हें भूली या तेतुलमारी में बसाया जाए। वहां पर बीसीसीएल की जमीन भी है। कहा कि वे लोग असंगठित मजदूर हैं। यहां काम कर अपने परिजनों का भरण-पोषण करते हैं। रैयतों ने जमीन की कागजात दिखलाए तथा न्यायालय में लंबित मामलों से उन्हें अवगत कराया।

बीएन पांडे, रमाशंकर महतो, शंकर तृरी, रामेश्वर तुरी सहित नेता व ग्रामीण मौजूद थे।

 

इस परियोजना में होगी

62,5 लाख टन से अधिक कोयला का उत्पादन

 

बांसजोडा परियोजना में 62 लाख टन कोयले का उत्पादन का लक्ष्य है। कोलियरी पीओ ए के झा ने कोल सचिव को बताया कि इस लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन करने के लिए 15 कोल कर्मी, 56 रैयत तथा 318 विस्थापितों को हटाए बिना संभव नहीं है। विस्थापितों को बेलगड़िया जाने के लिए नोटिस दी गई है।

इस मौके पर कोल सचिव के साथ उपायुक्त संदीप सिंह,एसडीएम प्रेम शंकर तिवारी, डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा, पुटकी सीओ सुब्रा रानी, सीएमडी समीरन दत्ता,डीटी ऑपरेशन सजंय कुमार सिंह,डीटी पीपी कावेले, जीएम प्लानिंग धर्मेंद्र मित्तल,सिजुआ जीएम अवधेश कुमार, , एजीएम, बलदेव महतो, एरिया सर्वे अफसर, आशुतोष कुमार, एरिया मेनेजर, एनके मिश्रा, एपीएम, बीडी सिंह,पीओ ,एके झा, संजय कुमार सिंह, प्रबंधक सुनील कुमार दास, बिनोद कुमार सिन्हा, एसके मित्रा, मो तारिक हुसैन आबिद, आरबी दोरजी, गौरव कुमार, विजय कुमार यादव , रामराज भर, चांद खान मनोज कुशवाहा आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *