पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बासुदेवपुर कोल डंप में शुरु हुई कोयले की लोडिंग
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : बासुदेवपुर कोल डंप में जिला प्रशासन के कड़े रुख के बाद पुलिस की सुरक्षा में शनिवार को कोयले की लोडिंग हुई। शिला और कोकिला डीओ धारक की सात गाडिय़ां लोड हुई। डंप और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील था। लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, जोगता थाना प्रभारी पंकज कुमार, पुटकी प्रभारी थाना प्रभारी विकास कुमार, भागाबांध ओपी प्रभारी राजीव तुरी तथा केंदुआडीह और तेतुलमारी थाने के अधिकारी जिला व स्थानीय पुलिस बल के अलावा सैट के जवानों ने मोर्चा संभाल रखी थी। चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई थी। इस दौरान विधायक ढुलू महतो समर्थित असंगठित मजदूरों द्वारा कड़ा विरोध भी किया गया। एकडा पुल और एकडा राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के समीप मजदूर डटे हुए थे। महिला मजदूरों ने कई बार पुलिस का घेरा तोड़ कर डंप में जाने प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली। पुलिस भी पूरी में तैयारी में थी। सुबह से ही पुलिस द्वारा बाइक और पैदल फलैग मार्च किया जा रहा था।बीस लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा 107 की भी कार्रवाई की गई है। दिन के करीब 11 बजे पुलिस के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सात हाइवा डंप पहुंचा। पुलिस की सुरक्षा के बीच हाइवा में कोयले की लोडिंग शुरू हो गई। इधर विधायक ढुल्लु महतो समर्थित असंगठित मजदूरों का एकडा पुल व एकडा राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के पास जुटान हुआ। कुछ महिला मजदूर हाथ में झोडा लिए हुए भी थी। बारह हाइवा का एलाउटमेंट था। गाड़ी की कमी के कारण सात हाइवा लोड हुआ।मालूम हो कि 15000 टन कोयले का 42 डीओ धारकों को आवंटन हुआ है। 5000 हजार टन कोयले की लिफ्टिंग का आथराइज जलेश्वर महतो समर्थक राम रहीम को और 3100 टन कोयले की लिफ्टिंग हरेंद्र चौहान के भाई अरुण चौहान को मिला है। पेलोडर और मैनुअल लोडिंग को लेकर जलेश्वर महतो समर्थक और विधायक ढुलू महतो समर्थक आमने-सामने है। विधायक समर्थित असंगठित मजदूरों के पेलोडर लोडिंग का विरोध और मैनुअल लोडिंग की मांग के कारण पांच दिनों से कोयले का उठाव नहीं हो पा रहा था। अनुमंडलाधिकारी द्वारा शुक्रवार की शाम को 144 धारा के तहत निषेधाज्ञा लगा दिए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस चाहती तो इससे पहले ही कोयले की लोडिंग शुरू हो गई होती। हालांकि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।