घोषालडीह में कोयला लदा ट्रक पलटा, पांच घंटा सड़क जाम
घोषालडीह में कोयला लदा ट्रक पलटा, पांच घंटा सड़क जाम
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गोबिंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर घोषालडीह गांव के पास सोमवार सुबह लगभग 6 बजे कच्चा कोयला लदा ट्रक (संख्या जेएच 02 बीएच 4457) अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर कोयला बिखर गया। इस दुर्घटना में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने चालक को बाहर निकालने में मदद की।
ट्रक के बीच सड़क पर पलटने से बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे मुख्य सड़क पर घटनास्थल के दोनों ओर लगभग एक किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार लग गई और जाम की स्थिति बन गई। ट्रक चालक ने बताया कि वह पूर्णिया से कच्चा कोयला लेकर बिहार के बेगूसराय जा रहा था और ट्रक का मालिक बिरबल कुमार महथा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक ने घोषालडीह के पास पुलिस बेरिकेटिंग देखकर तेज गति से भागने की कोशिश की, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। लगभग पांच घंटे बाद, क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया गया, जिससे जाम की स्थिति समाप्त हुई।
थानेदार तारीख वसीम ने बताया कि ट्रक पर लदे कच्चे कोयले की वैधता की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कोयला वैध है या अवैध।