रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

0
IMG-20231104-WA0039

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। उदघाटन सीएमडी समीरण दत्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने सभी टीम के खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए कहा कि हमलोग तन मन से काम करते हैं तो उसका परिणाम भी देखने को मिलता है। इसी तरह खिलाड़ी भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे और भविष्य के खिलाड़ियों के लिए अनुभव का काम करेंगे। खेल शुरू होने के पहले खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। डीएवी कोयला नगर के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। पहले दिन मेजबान बीसीसीएल बनाम सीएमपीडीआइएल, सीसीएल बनाम एमसीएल, इसीएल बनाम एससीसीएल तथा डब्लूसीएल बनाम एनसीएल के बीच मैच खेला गया। निदेशकों में संजय कुमार सिंह, उदय अनंत कांवले, व राकेश कुमार सहाय, सीआइ एस एफ के उप महानिरीक्षक विनय काजला, सीएमडी की पत्नी मिली दत्ता, जीएम अनुप कुमार राय आदि उपस्थित थे। पांच दिनी प्रतियोगिता में बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल, डब्लूसीएल, एमसीएल, एनसीएल, सीएमपीडीआई, कोल इंडिया, सीआईएल, एसईसीएल की टीम भाग ले रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *