बिहार के पूर्व डीजीपी के दामाद से रंगदारी व ब्लैकमेलिंग के मामले में कोयला कारोबारी मैनेजर राय गिरफ्तार

0
IMG-20220719-WA0001

डीजे न्यूज, धनबाद : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद व हार्डकोक उद्यमी राकेश ओझा को ब्लैक मेलिंग करने व पैसे उगाही के मामले में पुलिस ने मंगलवार की सुबह कोयला व्यवसायी मैनेजर राय उर्फ परमेश्वर राय की गिरफ्तारी कर लिया है। इस मामले में पुलिस न्यूज चैनल न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी को पहले ही रांची से गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज चुकी है।
झारखंड बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में बने मैनेजर राय के होटल मैथन से ही उसकी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने सुबह पांच बजे ही उसे होटल से पकड़ा। टीम का नेतृत्व डीएसपी अमर पांडेय कर रहे थे। पुलिस आज उसे जेल भी भेजेगी। मैनेजर राय को गोविंदपुर थाना में रखा गया है।
मैनेजर राय पर शिवम हार्डकोक संचालक राकेश ओझा ने ब्लैक मेलिंग करने वह पैसा उगाही करने का मामला दर्ज करवाया है। इसमें अरूप चटर्जी भी शामिल है। राकेश ओझा ने पुलिस को पैसे देने का सबूत भी दिया है। सीसीटीवी फुटेज में धनबाद का एक पत्रकार पैसे लेते हुए दिख रहा है। वह न्यूज 11 भारत का ही रिपोर्टर है। इसी बिना पर अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी भी हुई है। गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
मैनेजर राय को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने सुबह पांच बजे जब होटल में रेड मारी तो पूरे होटल में अफरा-तफरी मच गई। मैनेजर राय के दूसरे स्टाफ वहां से भागने लगे। पुलिस सबसे पहले रिसेप्शन काउंटर में ही पहुंची। रिसेप्शन में बैठा युवक पहले तो मना किया मगर पुलिस हो जा सकती दिखाई तो उसने पुलिस को यह बता दिया कि मैनेजर राय किस कमरे में हैं। उसके बाद पुलिस ने मैनेजर राय को वहां से गिरफ्तार कर लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *