धनबाद- अल्लेपी- धनबाद एक्सप्रेस में बढ़ा कोच
धनबाद- अल्लेपी- धनबाद एक्सप्रेस में बढ़ा कोच
डीजे न्यूज, धनबाद: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 13351/ 13352 धनबाद- अल्लेपी- धनबाद एक्सप्रेस को साधारण श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच के साथ चलाया जाएगा ।
== 26 दिसंबर से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद- अल्लेपी एक्सप्रेस को 03 साधारण श्रेणी कोचों के स्थान पर 04 साधारण श्रेणी कोचों के साथ चलाया जाएगा ।
==29 दिसंबर से अल्लेपी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13352 अल्लेपी- धनबाद एक्सप्रेस को 03 साधारण श्रेणी कोचों के स्थान पर 04 साधारण श्रेणी कोचों के साथ चलाया जाएगा ।
उक्त तिथियों से गाड़ी संख्या 13351/ 13352 धनबाद- अल्लेपी- धनबाद एक्सप्रेस में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।