छत्तीसगढ़ में पहाड़ पर रहने वाली आदिवासी बेटी खुशबू को सीएम ने किया सम्मानित, डेढ़ लाख रुपये मिले, हेलिकाप्टर की कराई सवारी

0

डीजे न्यूज, रायपुर : मुख्यमंत्री आवास में दसवीं एवं बारहवीं के राज्यभर के टापर्स को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेम सागर भी मौजूद थे।
इस समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र जसपुर जिले के नोटड्रेम हायर सेकेंड्री कन्या स्कूल मुसगुटरी बगीचा की दसवीं की टापर खुशबू बाई रही। वह विलुप्त हो रही प्रजाति पहाड़ी कोरवा से आती है। यह प्रजाति पहाड़ पर रहता है। इस प्रजाति में शिक्षा एवं सरकारी नौकरी नहीं के बराबर है। इसके पिता भी जीवित नहीं हैं। चाचा-चाची ने इसकी परवरिस की है। विशेष पिछड़ी जनजाति की श्रेणी में यह पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अंक लाने वाली तीसरी छात्र है। दसवीं में उसे छह सौ में से 493 अंक मिले हैं। ग्यारहवीं में इसका नामांकन सरकार द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा एवं कोचिंग देने वाली संस्था संकल्प में हुआ है। यहां इसकी पढ़ाई से लेकर खाने-पीने सभी की व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रशस्ति पत्र के अलावा खुशबू समेत सभी टापर्स को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की राशि दी। साथ ही सभी को हेलिकाप्टर से हवाई यात्रा कराई। नोटड्रेम हायर सेकेंड्री स्कूल मुसगुटरी बगीचा की प्राचार्य सिस्टर फिलो ने बताया कि खुशबू ने न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। विद्यालय परिवार उसे सम्मानित करेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *