गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय थ्रो बॉल टीम के दिव्यांग खिलाड़ियों को सीएम ने दी बधाई

0

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड पारा ओलंपिक एसोसिएशन से जुड़े दिव्यांग खिलाड़ियों ने मुलाकात की। एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री को बताया कि यहां के कई दिव्यांग खिलाड़ी विभिन्न खेलों मे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस वर्ष 19- 20 फरवरी को नेपाल में आयोजित पारा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम में झारखंड के 8 खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारतीय टीम को भारत को चैंपियन बनाया । उन्होंने कहा कि ज्यादातर दिव्यांग खिलाड़ी ग्रामीण परिवेश से आते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं होती है। अगर इन्हें सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तो वे आगे भी देश और झारखंड के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

खेल और खिलाड़ियों के विकास पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने थ्रो बॉल टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि खेल और खिलाड़ियों के हित में सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है। आने वाले दिनों में झारखंड खेल की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल करने में कामयाब होगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में झारखंड पारा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता, सचिव सरिता सिन्हा और पतरस लकड़ा के अलावा भारतीय थ्रो बॉल टीम में शामिल झारखंड के खिलाड़ी मुकेश कंचन, प्रतिमा तिर्की, असुंता टोप्पो, पवन लकड़ा, तारामणि लकड़ा, अनीता तिर्की, महिमा उरांव और चंदन लोहरा शामिल थे।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *