आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज हुआ सफाई बयान

0
IMG-20220412-WA0030

डीजेन्यूज़ धनबाद : आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रसाद प्रकाश समेत 10 आरोपीयों का सफाई बयान मंगलवार को एमपी एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत में दर्ज किया गया कोर्ट को दिए बयान में आरोपितों ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके विरुद्ध झूठा मुकदमा दायर किया गया है। वे लोग निर्दोष है। अदालत ने बचाव पक्ष के बहस का निर्देश दिया है। पांच अप्रैल को अदालत ने सभी आरोपियों को सदेह हाजिर होने का आदेश दिया था अदालत के आदेश के आलोक में आज सभी आरोपी सदेह अदालत में उपस्थित थे ।उनके साथ जिला भाजपा के कई पदाधिकारी भी नजर आए।
बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता, समर श्रीवास्तव,मनोज सिन्हा, आयूष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शर्मा ने दलील पेश की

जानें क्या था मामला

झारखंड विधानसभा चुनाव-2014 के दाैरान तेनुघाट में चुनाव प्रचार के दाैरान जैन धर्मशाला पेटरवार में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर जयसवाल की अध्यक्षता में बिना अनुमति के राजनीतिक बैठक आयोजित किया गया था ।तत्कालीन अंचलाधिकारी पेटरवार विजय सिंह बिरूवा के शिकायत पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी 4 दिसंबर 14 को तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी माधव लाल सिंह , रवि शंकर जयसवाल, दीपक प्रकाश ,नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, देवनारायण प्रजापति, लक्ष्मण नायक ,अंबिका खबास ,सधीर कुमार सिन्हा, बनेश्वर महतो, शांतिलाल जैन के विरुद्ध दर्ज की गई थी । उस समय दीपक प्रकाश राज्यसभा के सदस्य नहीं थे। राज्यसभा का सदस्य होने के बाद मामले को धनबाद विशेष कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *