हैंड वाशिंग यूनिट के उदघाटन के साथ शारदा कन्या विद्यालय पचंबा में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

0
IMG-20220901-WA0064

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान गुरुवार से शुरू हो गया। इसका उदघाटन
मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त , विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से किया ।
विद्यालय में एमएचएम रुम का फीता काट कर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उदघाटन किया जबकि हैंड वाशिंग यूनिट का उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर और निभाकर मुकाम हासिल किया जाता है। हम लोग यह ध्यान रखें कि कोई भी वस्तु इधर-उधर नहीं फेंके। डस्टबिन का प्रयोग करें। यदि हम कोई भी वस्तु का उपयोग करते हैं और उसकी उपयोगिता खत्म हो जाती है तो उसे हमें इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। उसे सही जगह पर फेंकना चाहिए l उन्होंने इस कार्यक्रम को प्रतिदिन चलाने का निर्देश भी दिया l
जिला शिक्षा अधीक्षक, गिरिडीह ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 सितंबर से 15 सितंबर तक किया गया है। प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियां निर्धारित है जो विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संसद एवं नोडल शिक्षक के द्वारा सभी प्रखंडों के संबंधित विद्यालयों में कराया जाना है।
स्वच्छता पर ध्यान देना अति आवश्यक है।स्वच्छता के क्षेत्र में शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा को फाइव स्टार रैंक मिला है। आगे भी इसको बरकरार रखना है। विद्यालय एवं शिक्षकों के कार्यों को संतोषजनक बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्यालय निरंतर स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। स्वच्छता के क्षेत्र में विद्यालय को फाइव स्टार का ग्रेडिंग मिला है। जिला स्तरीय अवार्ड़ मिल चुका है और राज्यस्तरीय अवार्ड के लिए चयन किया जा चुका है। नेशनल अवार्ड के लिए पंजीकृत किया गया है जिसका वेरिफिकेशन भी हो चुका है। अच्छा कार्य हुआ तो निश्चित रूप से विद्यालय को राष्ट्रीय अवार्ड मिलेगा जो हम सबों के लिए गौरव की बात होगी। उन्होंने कहा कि अपने विद्यालय के छात्र, छात्राएं शिक्षक, शिक्षिका, जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, समाजसेवी, एसएमसी माता समिति एवं विभागीय अधिकारियों के सदस्यों के सहयोग से हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं, और आगे भी सहयोग की अपेक्षा है। सभी प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाए और इस अभियान को हर घर तक पहुंचने का प्रयास किया जाए।
कार्यक्रम में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था world vision india के जिला समन्वयक अजीत कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक ,संतोष कुमार सिंह ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गिरिडीह , बीपीओ अरविंद कुमार राय, सीआरपी घनश्याम वर्मा, एपीओ, कुमार राज , रोहित कमल , रानी बोस शिव प्रकाश बगेडिया ,अनिल गुप्ता, विद्यालय की शिक्षिका तनुप्रिया स्वीटी, कुमारी सुनीता गुप्ता ,माया मरियम हांसदा, पूनम कुमारी ,अध्यक्ष सरिता देवी ,रीता देवी ,आशा देवी ,गीता देवी, लक्ष्मी देवी ,एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गिरिडीह मदन कुमार सिन्हा ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *