जमुआ के पंचायतों में लगा स्वच्छता सह संकल्प शिविर
जमुआ के पंचायतों में लगा स्वच्छता सह संकल्प शिविर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के आकांक्षी प्रखंड जमुआ में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संकल्प सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता-सह-संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है। अपने आस-पास सफाई रखने के साथ ही पेड़-पौधे भी जरूर लगाएं। सिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। ग्रुप बनाकर कर अपने आसपास स्वच्छता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिससे आप स्वच्छ समाज और स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकें। इसके अलावा फील्ड टेस्ट कीट के माध्यम से समुदाय के द्वारा पेयजल स्रोतों का जांच करेंगे और किसी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब कार्यालय को सूचित करेंगे।
इस शिविर में स्थानीय मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति, पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबिलाइजर, जल सहिया, सेविका समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।