पूर्व मध्य रेल में मनाया गया स्वच्छ आहार दिवस 

0
IMG-20240926-WA0117

पूर्व मध्य रेल में मनाया गया स्वच्छ आहार दिवस 

डीजे न्यूज, हाजीपुर  :  पूर्व मध्य रेल द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-2024 का आयोजन किया किया जा रहा है । इस क्रम में गुरुवार को स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया । इसके तहत  पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में कैटरिंग यूनिट, फूड स्टॉल, रेस्तरां तथा अन्य कैटरिंग सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की गयी । इसके साथ ही पैंट्री कार का विशेष साफ-सफाई की गयी ।

दानापुर मंडल में पटना, राजेन्द्र नगर, दानापुर, पटना साहिब, मोकामा, आरा, बक्सर, किऊल एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों पर अवस्थित फूड स्टॉल एवं प्रमुख ट्रेनों, जैसे-राजधानी तेजस, संपूर्ण क्रांति, वंदे भारत व अन्य ट्रेनों के पैंट्री कार में फूड आइटम की गुणवत्ता, कार्यरत कर्मचारियों की चिकित्सा, लाइसेंस, साफ-सफाई इत्यादि की गहन जाँच मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं फूड सेफ्टी अधिकारियों द्वारा किया गया साथ ही साथ स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया।

==धनबाद मंडल के धनबाद, बरकाकाना, गोमो एवं कोडरमा रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ फूड इनिशिएटिव के तहत् फूड स्टॉल कैंटीन तथा पैंट्री कार का निरीक्षण किया गया तथा उसमें कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता के सभी मानदंडों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।

==पंडित दीन दयाल उपाध्याय डीडीयू मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कॉलोनियों में आज की थीम के तहत् स्वच्छ आहार में सारे स्टेशन और कॉलोनी के फूड प्लाजा की गुणवत्ता, भोजन की समाप्ति तिथि, भोजन-रसोई के बर्तनों की सफाई एवं डस्टबिन आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ मंडल के सभी स्टेशनों और कॉलोनियों में सघन सफाई अभियान भी चलाया गया।

==समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, नरकटियागंज एवं बापूधाम मोतिहारी स्टेशनों के फूड स्टॉल पर स्वच्छ फूड कैंपेन के तहत फूड सैंपल्स और सर्टिफिकेट की जाँच की गई, जिसमें स्वच्छ फूड के फायदे पर जोर देते हुए जागरूकता फैलाई गई।

सोनपुर मंडल -खगड़िया रेलवे स्टेशन पर एनजीओ के सदस्यों द्वारा यात्रियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाया गया। सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया रेलवे स्टेशनों पर सफाई मित्रों की सहायता से सभी प्लेटफार्मों की साफ-सफाई के साथ-साथ शौचालय एवं मूत्रालय की साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है। बेगुसराय रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनी में कार्यरत सफाईकर्मी के स्वास्थ्य जाँच हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *