कक्षा आठ की परीक्षा ओएमआर पर होगी
कक्षा आठ की परीक्षा ओएमआर पर होगी
डीजे न्यूज, रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद ने राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, छात्रों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सूचना दी है कि कक्षा आठवीं की परीक्षा ओएमआर सीट पर होगी। यह परीक्षा 28 जनवरी को दो पाली में होगी। पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा विषय में से कोई एक एवं दूसरी पाली में गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 50 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही सौ अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। इस परीक्षा का प्रवेश पत्र परिषद के वेबसाइट से 18 जनवरी से डाउनलोड कर संबंधित छात्रों को भेज सकते हैं।