बिजली मरम्मत को ले ग्रामीण और बिजली मिस्त्री के बीच नोकझोंक

0
IMG-20220527-WA0006

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद पांच नंबर स्थित विद्युत सब स्टेशन में शुक्रवार को बिजली तार की मरम्मत को लेकर लोयाबाद दुर्गामंदिर मोहल्ले के लोग और बिजली मिस्त्री के बीच नोकझोंक हो गई। मामला तूल पकड़ता इससे पहले अभियंता तरुण कुमार ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। गुरुवार की रात में सब स्टेशन के 550 वोल्ट के तार में आई तकनीकी खराबी के कारण मुन्ना यादव , मिथलेश सिंह, आर एन सिंह , बिनोद वर्मा, राजदेव मोची, शीव गुप्ता ,रामचन्द्र सरोज समेत अन्य लोगों के घरों बिजली गुल हो गई। लोगों का आरोप है कि जब रात में बिजली ठीक कराने के लिए जब सब स्टेशन पहुंचा और फौरमैन तपन कुमार पंडा से ठीक करने के संबंध में बात कह ही रहा था कि बिजली मिस्त्री रवि चौधरी द्वारा बिजली लाइन को ठीक करने के बजाय उनलोगों के साथ दुर्व्यवहार जैसा वर्ताव किया।शुक्रवार को जमसं नेता मुन्ना यादव के नेतृत्व में जब वे लोग इस मामले को लेकर पुनःपांच नंबर स्थित सब स्टेशन गए। कोलियरी अभियंता से बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए ठीक कराने को कहा। इस दौरान बिजली मिस्त्री वहीं पर मौजूद था।बिजली मिस्त्री द्वारा लाइन को ठीक करने से इंकार कर दिया। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हो गई। मुन्ना यादव ने बिजली मिस्त्री पर कई तरह का आरोप लगाया तथा चेताया कि यदि बिजली मिस्त्री अपने व्यहवार में सुधार नहीं लाया तो संघ चुप नहीं बैठेगा। बिजली मिस्त्री ने उन आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया।
_________________
दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक की घटना घटी। समझा बुझा कर शांत करा दिया गया। बिजली में आई खराबी को ठीक किया जा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *