पूर्व विधायक राजकुमार यादव के बूथ में माले के दो गुटों के बीच झड़प, मतदान बाधित

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान गुरुवार को भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के गावां के बिश्नीटीकर बूथ में माले समर्थकों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। एक मतपेटी में उपद्रवियों ने स्याही डाल दी है। इससे मतदान ए
प्रभावित हुआ।
पुलिस ने तुरंत स्थिति संभाल लिया। एएसपी अभियान पुलिस फोर्स ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। एक घंटा बाद पुनः मतदान शुरू हो पाया। पूर्व विधायक राजकुमार यादव की भाभी आरती देवी मुखिया व पत्नी ललिता देवी पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रही है। भाकपा माले के ही वरीय कार्यकर्ता बैजनाथ यादव की पत्नी शांति देवी भी इसी पंचायत से मुखिया चुनाव लड़ रही है। आरती देवी के समर्थकों व शांति देवी के समर्थकों के बीच मारपीट हुई । मारपीट के दौरान किसी ने मतपेटी में स्याही डाल दी। उसके बाद बवाल बढ़ गया। इस मारपीट में शांति देवी के पुत्र दयानंद यादव को चोटें आई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *