बिजली को‌ लेकर मधुबन में दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव

0
IMG-20240601-WA0025

बिजली को‌ लेकर मधुबन में दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत 16  नंबर फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित करने को लेकर शनिवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो ग ई। इस दौरान हरवे हथियार का खुलकर प्रयोग हुआ। ईंट और पत्थर चले। दो राउंड फायरिंग की भी बात सामने आ रही है।

हालांकि गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। मधुबन थाना के समीप घटना हुई है। कई बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पथराव से दारोगा उपेंद्र कुमार यादव तथा थाना के निजी चालक विजय कुमार को चोटें आई है। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर कतरास, बाघमारा, धर्माबांध, महुदा सहित क ई थानों की‌ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मोर्चा संभाला। मधुबन थाना को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं। घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

==क्या है मामला: बीसीसीएल के खरखरी चानक के पास स्थित 14 नंबर और 16 नंबर फीडर से इलाके में विद्युतापूर्ति की जाती है। 16 नंबर फीडर से सिनिडीह, बेहराकूदर सहित अन्य जगहों पर जबकि 14 नंबर फीडर से खरखरी इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है। गुरुवार शाम आई आंधी व बारिश के चलते दोनों फीडर में खराबी आ ग ई। शुक्रवार शाम 16 नंबर फीडर की गड़बड़ी को दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दिया गया। इस बात की जानकारी मिलने पर 14 नंबर फीडर के लोग खरखरी चानक पहुंचे और 16 नंबर फीडर का बिजली आपूर्ति ठप करा दिया। सूचना पाकर 16 नंबर फीडर के लोग भी पहुंच ग ए और दोनों पक्षों में मारपीट हो ग ई। शनिवार को एक बार फिर 16 नंबर फीडर के लोग मधुबन थाना पहुंचे और बिजली आपूर्ति बहाल करने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। अपनी मांगों को लेकर 16 नंबर फीडर के लोग थाना परिसर में धरना पर बैठ ग ए। इधर 14 नंबर फीडर के लोग भी वहां पहुंच ग ए और दोनों पक्ष आमने-सामने आ ग ए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *