धनबाद में कोयला तस्करी के मुद्दे पर भाजपा विधायक ढुलू महतो और कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के कुनबे में घमासान
धनबाद में कोयला तस्करी के मुद्दे पर भाजपा विधायक ढुलू महतो और कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के कुनबे में घमासान
डीजे न्यूज, धनबाद : कोयला चोरी के सवाल को लेकर धनबाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो के बीच ठन गई है। इस कड़ी में संतोष सिंह के पक्ष में बुधवार को
गोविंदपुर प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी ने
मोर्चा संभाला है। मनोज कुमार ने बरवड्डा के अपना ढाबा होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि भाजपा के नेता एवं भाजपा विधायक ढुलू महतो के समर्थक धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर जिलाध्यक्ष की छवि को धूमिल करने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का काम कर हैं। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में विधायक ने कोलियरियों में लूट की छूट दी थी। वहां की जनता पिछले चुनाव में ही इनको नकार चुकी है।
इस मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस के महासचिव सह जिला कार्यालय प्रभारी पप्पू कुमार तिवारी ने कहा कि बाघमारा के भाजपा विधायक के समर्थकों द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के खिलाफ की जा रही अनर्गल बयानबाज़ी हास्यास्पद है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा बाघमारा मे लगातार किए जा रहे संगठन के कार्यक्रम से बाघमारा में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देख बाघमारा विधायक समर्थक बौखला गए हैं।
इस मौके पर अनिल साव, मोईन अंसारी, पप्पू कुमार तिवारी, शरीफ अंसारी, टिंकू अंसारी, रवि चौधरी, मंजूर खान, मधुसूदन पंडित, परितोष कुमार, नारायण पंडित, टिंकू सिंह, दिनेश राम,सुनील कुमार,अख्तर अंसारी सरफराज अंसारी, रहीम अंसारी, फारुक अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
*मनोज कुमार हाडी*
*अध्यक्ष*
*गोविन्दपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी* पावर का इस्तेमाल कर गलत तरीके से उन्हें जिताने का काम किया है, महा की जनता आने वाले समय में उनको मुहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।
*मोके पर धनबाद जिला कांग्रेस समिति के महासचिव सह जिला कार्यालय प्रभारी पप्पू कुमार तिवारी ने कहा* कि बाघमारा के भाजपा विधायक समर्पण के द्वारा धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के खिलाफ की जा रही अनर्गल बयानबाज़ी हास्यास्पद है,कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा बाघमारा मे लगातार किए जा रहे संगठन के कार्यक्रम में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार लोकप्रियता को देख बाघमारा विधायक समर्थक विचलित होने के साथ-साथ घबरा गई है विधायक के आतंक से बाघमारा की जनता त्रस्त है, विधायक के द्वारा पिछले दिनों वहाँ के गरीबों के जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने पर उक्त पीड़ित परिवार रणधीर वर्मा चौक पर पत्नी बेटी समेत पूरे परिवार के साथ लगातार लगभग डेढ़ महीना तक अनशन पर बैठ कर न्याय दिलाने की गुहार लगाता रहा, विधायक की चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है, पिछले चुनाव मे वहां की जनता उन्हें नकार चुकी है, रघुवर सरकार ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर जिताने का काम किया था, रधुवर सरकार ने उन्हें ग्रेस देकर चुनाव के नतीजा में पास कराया था ,आने वाले चुनाव में वहां की जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।
मोके पर अनिल साव,मोईन अंसारी,पप्पू कुमार तिवारी,शरीफ अंसारी, टिंकू अंसारी,रवि चौधरी, मंजूर खान, मधुसूदन पंडित, परितोष कुमार, नारायण पंडित, टिंकू सिंह, दिनेश राम,सुनील कुमार,अख्तर अंसारी सरफराज अंसारी रहिम अंसारी, फारुक अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेसजनों उपस्थित थे।