शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाया जाएगा : सिविल सर्जन
शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाया जाएगा : सिविल सर्जन
डीजे न्यूज, धनबाद : शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए आज सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में रेइज टूल मीटिंग के द्वितीय चरण का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया।
इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि बैठक का उद्देश्य शहरी स्वस्थ्य केन्द्रों को बेहतर बनाना है। इसके लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीआरसीएचओ डॉ संजीव कुमार, एमओआईसी झरिया डॉ मिहिर, एमओआईसी धनबाद डॉ अनीता चौधरी, एमओआईसी बाघमारा डॉ. मनीष कुमार, डीडीएम सीमा कुमारी, डीपीसी रेखा कुमारी, एसटीटी धनबाद विनय कुमार यादव, गौतम कुमार सिंह, अमित चौबे, सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी, पीएसआइ इंडिया टीम से हिना, सुनील कुमार, दीपिका, मंजुरूर रहमान खान व अन्य लोग उपस्थित थे।