डायरिया प्रभावित नारंगडीह और बंगारो पहुंचे सिविल सर्जन, बचाव के दिए सुझाव

0
IMG-20240901-WA0001

डायरिया प्रभावित नारंगडीह और बंगारो पहुंचे सिविल सर्जन, बचाव के दिए सुझाव

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : 

शनिवार को टुंडी के डायरिया प्रभावित नारंगडीह और बंगारो गांव का सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन ने मुआयना किया। उन्होंने नारंगडीह और बंगारो में स्थित पेयजल स्रोतों को देखा। सिविल सर्जन ने पाया कि उक्त दोनों ही गाँवों में अपेक्षा के अनुरूप साफ-सफाई नहीं है। ग्रामीण पीने के पानी को सीधे कुआं या चापाकलों से निकालकर पी रहे हैं जो सरासर गलत होता है। उन्होंने ग्रामीणों को एहतियात के तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि बरसात का मौसम प्रारंभ होते ही पानी को उबालकर छान लें। उसके बाद पीयें तो पानी से सम्बन्धित किसी प्रकार की बीमारी नहीं होगी। साथ ही अपने घरों के आसपास जहाँ कचरे हों या पानी जमा होता हो तो वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें।सिविल सर्जन ने गांव स्तर पर साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए कोई विशेष फंड की जरूरत नहीं पड़ती सिर्फ जागरूकता पैदा करने की जरूरत है ताकि लोग डायरिया, डेंगू जैसे बिमारियों की चपेट में न आये। सिविल सर्जन के साथ डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित तिवारी, डॉ अभिषेक मुखर्जी, डॉ विजय वर्मा, एएनएम शबाना खातून, सुनीता कुमारी आदि शामिल थे।

इधर डायरिया प्रभावित क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रहे डॉ विजय वर्मा और डा अभिषेक मुखर्जी ने बताया कि डायरिया पीड़ित कोई नया मामला सामने नहीं आया है बल्कि जो-जो निजी स्तर पर इलाज करवा रहे थे वो भी धीरे-धीरे अपने घर लौट रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *