सिविल सर्जन ने कुष्ठ उन्मूलन अभियान का किया शुभारंभ

0
IMG-20230615-WA0001

सिविल सर्जन ने कुष्ठ उन्मूलन अभियान का किया शुभारंभ

डीजे न्यूज, धनबाद  : गुरुवार को धनबाद जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के  तहत दिनांक 15 जून से 28 जून तक कुष्ठरोग खोज अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा द्वारा सदर अस्पताल में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठरोग खोज अभियान दिनांक 15 जून से 28 जून तक चलेगी।

 

इस दौरान सहिया बहने एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ मरीजों की पहचान की जाएगी। ताकि उनका समय पर इलाज कर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके,एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सके।

 

सिविल सर्जन ने बताया कि कुष्ठ रोग सबसे पुरानी बीमारी है। यह छुआछूत से नहीं, ब्लकि मरीजों के शरीर से किसी भी प्रकार के रसाव(Droplet infection) से फैलती है। शुरुआती दौर में अगर बीमारी का पता चल जाए, तो मरीज का इलाज संभव है। धनबाद में फिलहाल कुष्ठ रोगियों की संख्या करीब 286 है, जिनका इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि बीमारी की पहचान हो जाने के बाद इलाज से मरीज 6 महीने और 12 महीने में पूरी तरह ठीक हो सकता है।

इस दौरान कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, फाइलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर सुधा सिंह, मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर दीपाली राय, लिपिक जितेंद्र कुमार एवं रणधीर कुमार, डाटा ऑपरेटर रविचंद्र सिन्हा समेत कई स्वास्थ्य कर्मी एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *