सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
सिविल सर्जन सीवी प्रतापन ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कुपोषित केंद्र, प्रसव कक्ष, लेबर रूम, ओपीडी आदि की जांच की और प्रसव, टीकाकरण का लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रवन कुमार से विभिन्न व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास राणा, डॉ राजकुमार सोनी आदि मौजूद थे।