सिविल सर्जन ने बेंगाबाद में किया मिशन इन्द्रधनुष का उद्घाटन

0
IMG-20230807-WA0065

सिविल सर्जन ने बेंगाबाद में किया मिशन इन्द्रधनुष का उद्घाटन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सिविल सर्जन ने कहा कि यह कार्यक्रम 7 से 12 अगस्त , 11 से 16 सितंबर , 9 से 14 अक्टूबर तक तीन चरणों में चलाया जाना हैं, जिसका उद्घाटन किया गया। मिशन इंद्रधनुष 5.0 के बेहतर संचालन के लिए ज़िले मे कुल 252 सेशन चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत जिले में जो भी टीकाकरण के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं, उन्हें चिन्हित करते हुए टीका लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के अभिभावकों से अपील किया है कि वे अपने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करवा कर टीका अवश्य लगवाएं, जिससे बच्चों का समेकित विकास के साथ साथ उनका इम्यूनिटी सिस्टम अधिक मजबूत हो। इसके साथ ही उनके द्वारा टीकाकरण के विशेषताओं पर कई और महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।

कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य विभाग से जिला RCH पदाधिकारी, DPM, DPC, DDM, WHO & UNICEF प्रतिनिधि, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी , सहिया, आंगनवाड़ी सेविका आदि उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *