धनबाद में हवाईअड्डा निर्माण का प्रस्ताव नही मिला है नगर विमानन मंत्रालय को
धनबाद में हवाईअड्डा निर्माण का प्रस्ताव नही मिला है नगर विमानन मंत्रालय को
अधिवक्ता विजय झा के पत्र के जवाब में अपर सचिव ने दी जानकारी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : धनबाद में नए हवाई अड्डा निर्माण के लिए राज्य सरकार ने भारत सरकार के पास प्रस्ताव नहीं भेजा है। इस बात की जानकारी भारत सरकार के नगर विमानन मंत्रालय के अपर सचिव अमित कुमार झा ने पत्रांक संख्या एवी-24032/144(1)/2021-एडी के माध्यम से कतरास के रानीबाजार निवासी अधिवक्ता विजय कुमार झा को दी है। धनबाद में हवाई अड्डा निर्माण के मुद्दा को लेकर अधिवक्ता विजय ने 28 दिसंबर 2023 को भारत सरकार के नगर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा था, जिसका जवाब विगत 25 अप्रैल 2024 को मिला है। अपर सचिव ने पत्र में कहा है कि भारत सरकार ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा (जीएफ ए ) नीति 2008 तैयार की है। इस नीति के तहत हवाई अड्डा की स्थापना के लिए दिशा निर्देश, प्रक्रिया और शर्त निर्धारित की ग ई है। पत्र में कहा है कि जीएफ ए नीति के अनुसार नगर विमानन मंत्रालय को धनबाद, झारखंड में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण हेतु कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। जब भी किसी हवाईअड्डा विकासकर्ता अथवा संबद्ध राज्य सरकार से धनबाद, झारखंड में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा स्थापित करने के विषय में कोई प्रस्ताव प्राप्त होगा, तो उसपर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा नीति के प्रावधानों के अनुसार विचार किया जाएगा। इस बाबत अधिवक्ता विजय कुमार झा ने धनबाद के विकास के लिए हवाई अड्डा नीति 2008 के तहत धनबाद में हवाई अड्डे के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने की मांग राज्य सरकार से की है।