गिरिडीह के 3158 स्कूलों में सिटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ अभियान शुरू

0

गिरिडीह के 3158 स्कूलों में सिटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ अभियान शुरू 

अभिभावकों की काउंसलिंग करें शिक्षक कि वह प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय समय पर भेजें : नमन प्रियेश लकड़ा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले के सभी सरकारी 3158 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने, उन्हें प्रतिदिन समय पर विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान की शुरुआत बुधवार से की गई। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बंगाली बालिका मध्य विद्यालय गिरिडीह से इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एपीओ एडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

इस मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए “सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान एकदिवसीय, साप्ताहिक या पखवाड़े के रूप में न होकर सालों भर निरंतर रूप से चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य है कि बच्चें प्रतिदिन कुछ उद्देश्य के साथ कुछ बेहतर करने का प्रयास करें। शिक्षक अभिभावक बैठक में शिक्षकों द्वारा अभिभावकों की काउंसलिंग की जाए कि वह प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय समय पर भेजें। बच्चे स्वयं तैयार होकर अपना बैग लेकर जब विद्यालय के लिए निकले तो सिटी बजाते हुए अपने साथ अपने मित्र अपने छोटे बड़े भाई-बहन जो किसी न किसी स्कूल में नामांकित हैं, उनको अपने साथ विद्यालय चलने के नए जोश उमंग एवं ऊर्जा के साथ प्रेरित करें। उपायुक्त ने अल्बर्ट आइंस्टीन का कथन दोहराते हुए बच्चों को बताया कि शिक्षा तथ्यों या जानकारी को याद रखने की कला नहीं बल्कि अपने मस्तिष्क और शरीर अभ्यास करने प्रशिक्षित करने की कला है। इससे आप आने वाली चुनौतियों के लिए अपने आप को तैयार कर पाए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस अनूठी पहल को कारगर तरीके से जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं अभिभावको एवं शिक्षकों के भागीदारी से निश्चित रूप से विद्यालय की उपस्थिति बढ़ेगी तथा बच्चों की लर्निंग बेहतर होगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *