सड़क मरम्मति की मांग को ले आंदोलन पर उतरे नागरिक

0
IMG-20240731-WA0030

सड़क मरम्मति की मांग को ले आंदोलन पर उतरे नागरिक 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : : भीमकनाली- पांडेडीह सड़क पर गड्ढों की‌ भराई व जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग को‌ लेकर बुधवार को स्थानीय नागरिक आंदोलन पर उतर आए और हीरक मार्ग को जाम कर दिया। यातायात अवरूद्ध होने के चलते गाड़ियों की लंबी कतारें  लग गई l नेतृत्व कर रहे समाजसेवी अजय महतो ने कहा कि साल भर पहले ही सड़क का निर्माण कराया गया है। इसके बाद से ही‌ सड़क  पर गड्ढे बनना शुरू हो गया। बरसात में गड्ढों में पानी जमा जाता है। परिणामस्वरूप राहगीर हादसे के शिकार हो जाते हैं। यह सड़क धनबाद और बोकारो को जोड़ने वाली है। इसी सड़क के सहारे बीसीसीएल अपना ट्रांसपोर्टिंग का भी काम करती है। एक सप्ताह के भीतर सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर विकास महतो, राहुल पांडेय, सुधांशु ,सूरज, गोलू, धीरज सनी , कन्हैया कुमार, अभय, इंद्रजीत, अभिषेक एवं सेंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *