पेयजल संकट से त्रस्त बेंगाबाद बाजार के नागरिकों का फूटा गुस्सा, चौक को किया जाम

0

पेयजल संकट से त्रस्त बेंगाबाद बाजार के नागरिकों का फूटा गुस्सा, चौक को किया जाम

पीएचइडी के अभियंता को खूब सुनाई खरी खोटी, सात दिन में जलापूर्ति का आश्वासन के बाद जाम हटा 

दो-दो जलमीनार के बावजूद दो माह से बेंगाबाद बाजार में ठप है जलापूर्ति 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :  पिछले दो माह से बेंगाबाद बाजार में जलापूर्ति के बाधित रहने से आम लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग को बेंगाबाद मुख्य चौक के पास जाम कर दिया। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों व लोगों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं जाम हटवाने व आक्रोशित लोगों को समझाने गए पीएचईडी के अभियंता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। बताते चलें कि बेंगाबाद बाजार में पेयजल आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा दो-दो जलमीनार बनवाया गया है। उसके बाद भी बेंगाबाद बाजार में पिछले दो साल से पेयजलापूर्ति रुक-रुक कर हो रही थी जबकि पिछले दो माह से जलापूर्ति बंद कर दिया गया था। इससे आम लोगों के बीच पेयजल को भारी समस्या उत्पन्न हो गयी थी। इधर विभाग के सहायक अभियंता ने सात दिन के अंदर पेयजलापूर्ति चालू करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद जाम को हटा लिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *