पर्यावरण संरक्षण को जोगता नागरिक समिति ने बांटे पौधे

0
Screenshot_20230824_152331_WhatsApp

पर्यावरण संरक्षण को जोगता नागरिक समिति ने बांटे पौधे

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए जोगता नागरिक समिति ने पहल शुरू की है। समिति ने गुरुवार को जोगता व आसपास के लोगों के बीच दो सौ पौधों का वितरण कर पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। बोकारो औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने नागरिकों को पौध देते हुए कहा कि प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसके चलते लोग तरह-तरह की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने अपने आसपास एक पौध लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद मिलेगी बल्कि आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित रहेगी। प्रदेश कांग्रेस के सुलतान अहमद, केबी सहाय, सांसद शंकर चौहान, विनोद सिंह, भोला राम, अनुज सिन्हा, आशीष सरकार, मंगल चौहान, निर्मल कुमार, महेश साव आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *