सीआईएसएफ ने कोयला चोर के संदेह में निर्दोष युवक को पीटा, जख्मी

0

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : शुक्रवार को सीआईएसएफ जवानों ने बांसजोडा कोलियरी रेलवे साईडिंग में कोयला चोर के संदेह में संजय रवानी नामक एक निर्दोष युवक की पिटाई कर दी। इस घटना में युवक चोटिल हो गया। स्वजनों ने उसका उपचार एक निजी चिकित्सक से कराया। इससे लोगों में जवानों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।घटना सुबह 6 बजे की है। युवक ने बताया कि वह धनबाद में एक मजदूर है। धनबाद में काम करता है।घर में जलावन के एक झोला लेकर कोयला लाने के लिए साईडिंग गया था। वहां पर मौजूद बीसीसीएल कर्मी से पुछ कर झोला में कोयला भर रहा था कि इसी बीच बल के जवान वहां आ पहुंचे। जवानों को देखते ही साईडिंग में कोयले की चोरी कर रहा कोयला चोर भाग खड़ा हुआ। वह यह सोचकर वहां पर रुक गया कि कोल कर्मी से पुछ कर झोले में कोयला भर रहा है। जवान आते ही उसे पीटना शुरू कर दिया।जवानों को बताता रहा कि वह कोयला चोर नहीं। साईडिंग में मौजूद कोल कर्मी से पुछ कर ही झोला में कोयला भर रहा है। लेकिन जवान उसकी बात को नहीं सुना। मालूम हो कि इन दिनों कोयला चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है। दिन के उजाले में युवकों की टोली साईडिंग पहुंचते हैं और कोयला लूट कर ले जाते हैं। साईडिंग से लूटा गया कोयला गोफा ग्राउंड व आसपास के इलाकों में जमा किया जाता है जहां से ओमनी मारुति कार या पिकअप वैन से कोयला अन्यत्र टपा दिया जाता है। जानकार बताते हैं कि कोयला तस्कर गिरोह के मुखिया किलो के हिसाब से कोयला खरीदता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *